सोना फिर हुआ सस्ता

 25 Aug 2020  490

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
महंगाई के इस दौर में सोने की कीमत में गिरावट जारी है और यह सस्ता हो रहा है. मंगलवार को सोने की कीमतें 55,610 रुपये से गिरकर 55,310 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार चांदी 67,110 रुपये से घटकर 66,700 रुपये प्रति किलो हो गई. नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 50,700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चेन्नई में 50,030 रुपये तक गिर गई. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में यह दर 50,710 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 54,580 रुपये और दिल्ली में 55320 प्रति 10 ग्राम थी. लखनऊ में 22 और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 50710 और 55320 प्रति 10 ग्राम थी. यही दरें पटना में 50720 और 51720 थी. एमसीएक्स पर अक्टूबर का सोना वायदा 1.44 प्रतिशत गिरकर 51,269 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. चांदी सितंबर वायदा 65,569 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोमवार को सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया और राष्ट्रीय राजधानी में 44 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 53,040 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. पिछले कारोबार में सोना 53,084 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. एक रिपोर्ट के अनुसार एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव रहा. चांदी भी 206 रुपये घटकर 68,202 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जो 68,408 रुपये प्रति किलोग्राम थी. बता दें कि आजकल त्योहारों का मौसम है और ऐसे में खरीददारी में बढ़ोत्तरी भी होती है.