मुंबई एयरपोर्ट में अडानी की 74 फीसदी हिस्सेदारी

 31 Aug 2020  587

संवाददाता/in24 न्यूज़.
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड भारत का दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा है.  गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी समूह ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है. लेनदेन के तहत अडानी समूह जीवीके समूह की 50.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा. इसके अतिरिक्त, अडानी माइनॉरिटी पार्टनर एयरपोर्ट कंपनी ऑफ साउथ अफ्रीका और बिडवेस्ट की 23.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का भी अधिग्रहण करेगा. एयरपोर्ट कंपनी ऑफ साउथ अफ्रीका और बिडवेस्ट की यहां 10 और 13.5 फीसदी हिस्सेदारी है. अडानी ग्रुप को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी भी मिल चुकी है. इस हिस्सेदारी के बाद अडानी समूह देश का दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट ऑपरेटर बन जायेगा. ग्रुप के पास पहले से ही छह हवाई अड्डों का संचालन है. एक रिपोर्ट के अनुसार यूएई के संप्रभु कोष अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, भारत के संप्रभु कोष एनआईआईएफ और कनाडा के सार्वजनिक क्षेत्र पेंशन निवेश के नेतृत्व वाले संघ ने जीवीके समूह और ऋणदाताओं को एक कानूनी नोटिस दिया है जिसमें कहा गया है कि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड में हिस्सेदारी बेचना अडानी समूह के साथ अक्टूबर 2019 में हुए समझौते का उल्लंघन होगा. बता दें कि अडानी समूह लगातार अपना साम्राज्य फ़ैलाने की दिशा कार्यरत है.