फिर चढ़ा सोने का भाव

 01 Sep 2020  563

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पिछले कुछ समस्य से सोने की कीमत में कमी आई थी, मगर अब स्थिर वैश्विक दरों के बीच भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतें आज बढ़ गईं. एमसीएक्स पर अक्टूबर का सोना वायदा 0.7 चढ़कर, 52,000 का स्तर प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. एमसीएक्स पर चांदी वायदा 1.2 फीसदी उछलकर 71,300 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले सत्र में सोना 300 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया था, जबकि चांदी 1,800 प्रति किलोग्राम उछल गई थी. हालांकि सोना अभी 7 अगस्त के 56,200 प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर से 4,000 रुपये से नीचे है. दिल्ली में आज 22 और 24 कैरेट कीमत 50360 और 54940 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. लखनऊ और पटना में 22 कैरेट गोल्ड 50360 और 50510 प्रति 10 ग्राम बिक रहा था. जयपुर में 22 और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 50360 और 54940 प्रति 10 ग्राम थी. देश आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत मंगलवार को 50510 और 51510 प्रति 10 ग्राम थी. वैश्विक बाजारों में कमजोर अमेरिकी डॉलर के कारण सोने की कीमतें लगभग दो सप्ताह के उच्च स्तर पर अपरिवर्तित रहीं. स्पॉट गोल्ड 1,968.98 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर था. 2020-21 अप्रैल-जुलाई की अवधि में देश का गोल्ड इम्पोर्ट 81.22 प्रतिशत घटकर 2.47 बिलियन डॉलर (लगभग 18,590 करोड़ रुपये) रह गया, जो मांग में भारी गिरावट के कारण हुआ. 2019-20 की इसी अवधि में गोल्ड का आयात 13.16 बिलियन डॉलर (लगभग 91,440 करोड़ रुपये) रहा. भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है, जो मुख्य रूप से ज्वैलरी इंडस्ट्री की मांग को पूरा करता है. भारत सालाना 800-900 टन सोना आयात करता है. अप्रैल-जुलाई 2020 में जेम्स एंड ज्वैलरी निर्यात लगभग 66.36 प्रतिशत घटकर 4.17 बिलियन डॉलर हो गया. बता दें कि आजकल त्योहारों का मौसम चल रहा है. गौरतलब है कि अमूमन सोने चांदी की मांग बढ़ जाती है.