फिर महंगी होगी गैस सिलेंडर
02 Sep 2020
638
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज लगभग हर घर में गैस सिलेंडर के माध्यम से खाना बनाया जाता है. मगर अब उम्मीद जताई जा रही है कि गैस ममहंगी होगी. पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। तीन माह में 13 रुपए तक पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। अब तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की दरें बढ़ाने की तैयारी में हैं। अभी घरेलू सिलेंडर का दाम 598 रुपए है। इस बीच यह खबर भी सामने आ रही है कि एलपीजी सिलेंडरों पर सब्सिडी जल्द ही खत्म हो सकती है। दरअसल वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट और भारत में रेट बढ़ने के चलते ग्लोबल मार्केट और स्थानीय स्तर पर मूल्यों का अंतर खत्म सा हो गया है। ऐसे में एलपीजी सब्सिडी की जरूरत भी खत्म हो सकती है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों और स्थानीय स्तर पर अंतर की भरपाई सरकार की ओर से सब्सिडी देकर की जाती रही है।वहीं, 1 सितंबर को देश में सब्सिडी और गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम 594 रुपये हो गया। मौजूदा वित्त वर्ष की शुरुआत से ही सब्सिडी और गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडरों के रेट में लगातार अंतर कम हो रहा है। जिसके कारण बीते करीब 4 महीनों में सब्सिडी के तौर पर केंद्र सरकार को बेहद कम रकम ही खर्च करनी पड़ी है। यदि यही स्थिति रही तो वित्तीय वर्ष 2021 में केंद्र सरकार एलपीजी सब्सिडी के 20,000 करोड़ रुपये बचा सकती है। कोरोना काल में सरकार पर बढ़ रहे खर्च के दबाव को देखते हुए यह बड़ी मदद हो सकती है। इस साल सरकार ने पेट्रोलियम सब्सिडी के लिए 40,915 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। इसमें से एलपीजी सब्सिडी के लिए 37,256.21 करोड़ रुपये जारी हुए हैं, लेकिन पहली तिमाही में सरकार ने सिर्फ 1,900 करोड़ रुपये ही सब्सिडी के तौर पर खर्च किए हैं। दरअसल एक तरफ वैश्विक बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है तो दूसरी तरफ भारत में तेल कंपनियों ने सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम भी बढ़ा दिए हैं। यानी कोरोना महामारी में अनेक परेशानियों के बीच गैस की महंगाई भी सरदर्द बढ़ाने वाली है.