सोने की कीमत में मामूली बढ़त

 07 Sep 2020  502
संवाददाता/in24 न्यूज़.

कोरोना काल में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. ऐसे में आज सोने की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार आज सोने का दाम (24 कैरेट) 54,110 रुपये से बढ़कर 54,120 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी 67,200 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 67,210 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. नई दिल्ली में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,610 रुपये और 54120 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. चेन्नई में यह दाम 48,890 रुपये और 53320 रुपये पर पहुंच गए. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक मुंबई 22 कैरेट गोल्ड के दाम 49,510 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 53,320 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. लखनऊ में 22 और 24 कैरेट गोल्ड के दाम 49610 और 54120 प्रति 10 ग्राम थे. पटना में यही दरें 49510 और 50510 प्रति 10 ग्राम थी. बता दें कि भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है, जो मुख्य रूप से ज्वैलरी इंडस्ट्री की मांग को पूरा करता है. भारत सालाना 800-900 टन सोना आयात करता है. अप्रैल-जुलाई 2020 में जेम्स एंड ज्वैलरी निर्यात लगभग 66.36 प्रतिशत घटकर 4.17 बिलियन डॉलर हो गया. जानकारों के मुताबिक़ सोने की कीमत में मामूली बढ़त बाजार पर आंशिक असर डालेगा.