आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व अधिकारी चंदा कोचर पति दीपक कोचर के साथ गिरफ्तार

 08 Sep 2020  643

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया है. फरवरी 2019 में मामला दर्ज होने के बाद यह पहली गिरफ्तारी है. यह कार्रवाई नए साक्ष्यों के आधार पर घंटों पूछताछ के बाद की गई है. ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि एजेंसी के साथ सहयोग नहीं करने के कारण उन्हें और पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. दीपक कोचर को मंगलवार को सत्र या विशेष अदालत में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के लिए पेश किया जाएगा. जहां फेडरल एजेंसी द्वारा पांच दिन की रिमांड लेने की संभावना है. इस मामले में आरोप है कि चंदा कोचर के आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ पद रहते हुए वीडियोकॉन ग्रुप को 3,250 करोड़ रुपए के लोन देने में कथित तौर गड़बड़ियां की गई. चंदा कोचर पर इस मामले में हितों का इस्तेमाल कर वीडियोकॉन ग्रुप को फायदा पहुंचाने के आरोप हैं. ईडी इस साल जनवरी में चंदा कोचर की 78 करोड़ रुपए की संपत्तियां अटैच कर चुका है. बैंक द्वारा वीडियोकॉन ग्रुप की पांच कंपनियों को 3,250 करोड़ रुपए का लोन दिया था. बैंक द्वारा दिया गया यह लोन एनपीए हो गया. आरोप है कि कंपनी ने इस लोन में से 86 फीसदी यानी 2810 करोड़ रुपए नहीं चुकाए, जिसके बाद लोन को 2017 में एनपीए घोषित कर दिया गया. बैंक की लोन स्वीकृत करने वाली कमेटी में खुद चंदा कोचर शामिल थीं. आरोप यह भी है कि वीडियोकॉन ग्रुप के एमडी वेणुगोपाल धूत ने दीपक कोचर की कंपनी न्यूपावर रिन्यूएबल्स में निवेश किया था यानी दोनों पार्टनर थे. बता दें कि जिस तरह घोटालों के माध्यम से आर्थिक गड़बड़ियां की जाती रही हैं, उसके मद्दे नज़र यह गिरफ़्तारी अहम मानी जा रही है.