वरिष्ठ नागरिकों को एयर इंडिया से 50 फीसदी छूट

 08 Sep 2020  566

संवाददाता/in24 न्यूज़.
वरिष्ठ नागरिकों को एयर इंडिया ने शानदार तोहफा देने का फैसला किया है. सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया चुनिंदा क्लास का टिकट बुक कराने पर वरिष्ठ नागरिकों को छूट प्रदान कर रही है। मीडिया की खबरों की माने तो, इकोनॉमी केबिन में चुनिंदा बुकिंग क्लास में टिकट लेने पर बेसिक किराये में कंपनी की तरफ से लगभग 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है। बता दें कि इस छूट के तहत वरिष्ठ नागरिक यात्रा की दिनांक से कम से सात दिन पूर्व अपना टिकट बुक करा सकते हैं। इसमें विशेष बात यह है कि इस टिकट की मान्यता अगले एक वर्ष तक होगी। खबरों के मुताबिक़ सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया की तरफ से भारत के उन वरिष्ठ नागरिकों को इस छूट का लाभ प्राप्त होगा, जो हिंदुस्तान के नागरिक हैं एवं भारत में ही निवास करते हैं। दरअसल, हर 60 साल से ज्यादा आयु के शख्स को वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में रखा जाता है। इसका अर्थ यह हुआ कि जिन लोगों की उम्र यात्रा के दिन तक 60 वर्ष की नहीं होगी, उन्हें एयर इंडिया की इस छूट का फायदा नहीं प्राप्त हो पाएगा। बता दें कि सरकारी विमानन कंपनी की तरफ से विमान यात्रा हेतु वरिष्ठ नागरिकों को दी जा रही छूट का फायदा उठाने हेतु उन्हें टिकट बुक कराने के समय वैध फोटो पहचान पत्र की आवश्यकता पड़ेगी। इस फोटो पहचान पत्र में उनकी जन्म तारीख का उल्लेख होना आवश्यक है।  इसमें मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस एवं एयर इंडिया की ओर से जारी वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र सम्मिलित है। फोटो पहचान पत्र की आवश्यकता इसलिए है, ताकि इस बात की सूचना प्राप्त की जा सके कि जो शख्स वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट का लाभ उठाने जा रहा है, उनकी आयु ठीक मायने में 60 साल या फिर उससे ज्यादा है या नहीं। एयर इंडिया के इस फैसले से वरिष्ठ नागरिकों में ख़ुशी का माहौल है.