रात में माटुंगा इलाके में पलटा ट्रक !

 02 Jan 2017  1781
विनय दुबे / in24 न्यूज़
मुंबई के माटुंगा इलाके में देर रात दूध से भरा एक ट्रक अचानक पलट गया । ट्रक पलटने के कारण मुंबई की तरफ जाने वाले रास्ते को कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया गया।  ये हादसा रात लगभग 12 बजे के करीब उस वक्त हुआ जब तक़रीबन चार हजार लीटर दूध की थैलियों से भरा ट्रक वाशी से मुंबई की तरफ जा रहा था।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने की वजह से माटुंगा फ्लाईओवर ब्रिज पर ट्रक अचानक पलट गया। ट्रक पलटने की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है वहीं ट्रक के क्लीनर को इस हादसे में चोट आयी हैं।  फिलहाल ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं ट्रक चलाने के दौरान ड्राइवर शराब के नशे में तो नहीं था।