सोने के भाव में फिर उछाल

 11 Sep 2020  522

संवाददाता/in24 न्यूज़.
सोने के भाव में एकबार फिर उछाल आया है. भारत में आज सोने की कीमतें (24 कैरेट) 54,600 रुपये से बढ़कर 54,820 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी 67,900 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 68,560 रुपये हो गई. नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 50,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बनी रही और चेन्नई में यह उछलकर 49,250 रुपये पर पहुंच गई. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में यह दर 49,490 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 53,720 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. लखनऊ में 22 और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 50250 रुपये और 54820 रुपये प्रति 10 ग्राम थी जबकि यही दरें पटना में 49490 रुपये और 50490 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. एमसीएक्स पर अक्टूबर का सोना वायदा 0.72 प्रतिशत गिरकर 51,774 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी सितंबर वायदा मामूली रूप से 68,991 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया था. पिछले कारोबार में सोना 52,104 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमतें भी 6975 रुपये प्रति किलोग्राम के पिछले बंद स्तर से 875 रुपये बढ़कर 69,950 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. बता दें कि कोरोना संकट के बीच सोने चांदी की कीमतों में कई बार उतार-चढ़ाव का दौर देखा गया है.