सोने की कीमत में मामूली बढ़ोत्तरी
14 Sep 2020
553
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सोने की कीमत में मामूली बढ़त हुई है. गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार आज भारत में सोने की कीमतें 54,380 रुपये से बढ़कर 54,390 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी 67,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 49,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बनी रही और चेन्नई में यह उछलकर 48,910 रुपये पर पहुंच गई. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में यह दर 49,450 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 53,350 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. लखनऊ में 22 और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 49860 रुपये और 54390 रुपये प्रति 10 ग्राम थी जबकि यही दरें पटना में 49450 रुपये और 50450 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. एमसीएक्स पर अक्टूबर का सोना वायदा 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,319 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि चांदी दिसंबर वायदा 67,928 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. पिछले कारोबार में सोने की कीमतें 52,104 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी की कीमत भी 875 रुपये बढ़कर 69,950 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो इसके पिछले 69,075 रुपये प्रति किलोग्राम थी. इस साल सोने की कीमतें 28 फीसदी तक चढ़ गई हैं क्योंकि सरकारों और प्रमुख केंद्रीय बैंकों ने अर्थव्यवस्था में बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन दिया है और कोरोना वायरस से आर्थिक नुकसान को कम करने के लिए ब्याज दरों को कम रखा है. बता दें कि हल के दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी रहा.