पेट्रोल-डीज़ल के भाव में मामूली कमी
15 Sep 2020
556
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारी महंगाई की वजह से आम आदमी की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों आई मामूली गिरावट से उन्हें आंशिक राहत मिली है. तेल कंपनियों ने मंगलवार को एक बार फिर आम आदमी को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली कटौती की है. मंगलवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 15 से 17 पैसे प्रति लीटर की कटौती तो वहीं डीजल के दाम 21 से 24 पैसे प्रति लीटर कम कर दिए गए. इससे पहले तीन दिन पहले भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम कम किए थे. बता दें कि जून महीने में 21 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हुई वृद्धि के बाद राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत इतिहास में पहली बार पेट्रोल से अधिक हो गई थीं. हालांकि दिल्ली सरकार ने 30 जुलाई को डीजल की कीमतों में शामिल वैट की दरों में 8.36 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर आम आदमी को राहत दी थी. उसके बाद दिल्ली में डीजल के दाम 73.56 रुपये प्रति लीटर हो गए थे. मंगलवार को हुई कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 81.55 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं अब यहां डीजल की कीमत 72.56 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के लिए ग्राहकों को 88.21 रुपये चुकाने होंगे वहीं डीजल के लिए ये कीमत 79.05 रुपये प्रति लीटर हो गई है. उधर कोलकाता में कटौती के बाद डीजल के दाम 76.06 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं वहीं यहां पेट्रोल 83.06 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. चेन्नई में कटौती के बाद पेट्रोल की की कीमत 84.57 रुपये प्रति लीटर तो डीजल के दाम 77.91 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. बता दें कि इस आंशिक कमी से आम आदमी को ज़्यादा ख़ुशी नहीं हुई है.