खेती और औजार के लिए किसानों को मिलेगी 80 फीसदी की सब्सिडी

 17 Sep 2020  1238

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
किसानों की बदहाली देखते हुए मोदी सरकार ने उन्हें लाजवाब तोहफा दिया है. मोदी सरकार ने एसएमएएम किसान योजना लॉन्च किया है. इसके तहत सरकार किसानों को खेती करने के लिए औजार और उपकरण खरीदने में मदद करेगी. मोदी सरकार इस योजना के तहत खेती के औजारों अथवा उपकरण खरीदने के लिए किसानों को 80 फीसदी सब्सिडी देगी. कृषि क्षेत्र में मशीनीकरण को बढ़ावा देने के तहत मोदी सरकार इस योजना को लेकर आ रही है. इसके लिए सरकार ने राज्यों को 553 करोड़ रुपए जारी किए हैं. इस योजना का नाम है  एसएमएएम योजना. इसके तहत सरकार कृषि उपकरणों पर 50 से 80 फीसदी की सब्सिडी प्रदान कर रही है. देश के सभी राज्यों के किसानों के लिए यह योजना उपलब्ध है. हर वह किसान इस योजना का पात्र है, जो खेती करता है. इस योजना के लिए महिला किसान ऑनलाइन आवेदन भी कर सकती हैं.  किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए आधार होना आवश्यक है. इससे किसान की पहचान की जाएगी. इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो, भूमि विवरण जोड़ते समय रिकॉर्ड के लिए भूमि का अधिकार, जिस भी बैंक में खाता हो, उसके पास बुक के पहले पेज की एक फोटो कॉपी. कोई भी एक आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटरआईडी कार्ड/ पैन कार्ड/पासपोर्ट आदि की फोटो कॉपी. यदि किसान एससी/एसटी अथवा ओबीसी वर्ग से आते हैं तो जाति प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी की आवश्यकता होगी. इसके पंजीकरण के समा किसान को ड्रॉप डाउन सूची से जिले, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करना होगा. आधार कार्ड के अनुसार ही किसान का नाम होना चाहिए. जिस भी कटेगरी से आता है किसान उसे भरना होगा. इसके बाद किसान का प्रकार यानि लघु / सीमांत / बड़े तथा लिंग (पुरुष अथवा महिला भरना होगा. इस सब्सिडी का लाभलेने के लिए किसानों को सही विवरण देना होगा. यानी अब किसानों के लिए एक नया विकल्प होगा जिससे वो कृषि के क्षेत्र में अपने तरीके से तरक्की का रास्ता चुन सकें.