डीज़ल की कीमतों में फिर हुई कटौती

 18 Sep 2020  565

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आम आदमी को इस महंगाई के दौर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में थोड़ी राहत मिली है. पेट्रोलियम कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है. शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 23 से 26 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई. वहीं डीजल के दाम 33 से 37 पैसे प्रति लीटर तक कम कर दिए गए. गुरुवार को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 13 से 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी और डीजल के दाम 18 से 20 पैसे प्रति लीटर कम किए गए थे. उससे पहले मंगलवार को भी तेल की कीमतों में कटौती की गई थी. गौरतलब है कि इसी साल जून के महीने में लगातार 21 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में डीजल के दाम इतिहास में पहली बार पेट्रोल से अधिक हो गए थे. तब दिल्ली सरकार ने 30 जुलाई को डीजल की कीमत में 8.36 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी. जिससे राजधानी में डीजल की कीमत घटकर 73.56 रुपये प्रति लीटर हो गई थी. शुक्रवार को तेल की कीमत में कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 81.14 रुपये प्रति लीटर तो डीजल की कीमत 72.02 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 87.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं डीजल के दाम 78.48 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए ग्राहकों को 82.67 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं तो डीजल के लिए ये कीमत 75.52 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत घटकर 84.21 रुपये प्रति लीटर तो डीजल के दाम 77.40 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. इसके अलावा दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल की कीमत 81.64 रुपये प्रति लीटर हो गई है. कोरोना काल में इस कटौती से आम आदमी को थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है.