डीज़ल के भाव में राहत पेट्रोल का भाव स्थिर

 19 Sep 2020  551

संवाददाता/in24 न्यूज़.
लगातार तीसरे दिन डीजल की कीमतों में तेल कंपनियों ने कटौती की है. हालांकि आज पेट्रोल की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया. इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में भी आंशिक कटौती की थी. शनिवार को डीजल के दाम में 19 से 21 पैसा प्रति लीटर की कटौती की गई है. वहीं पेट्रोल के दाम स्थिर बने हुए हैं. गौरतलब है कि इस साल राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमतें इतिहास में पहली बार पेट्रोल के दाम से ऊपर निकल गईं. जून के महीने में लगातर 21 दिनों तक तेल की कीमत में हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में डीजल के दाम पेट्रोल की कीमत से ऊपर निकल गए थे. हालांकि 30 जुलाई को दिल्ली सरकार ने डीजल की कीमतें 8.36 रुपये प्रति लीटर कम कर आम आदमी को राहत दी थी. उसके बाद दिल्ली में डीजल के दाम 73.56 रुपये प्रति लीटर हो गए थे. शनिवार को डीजल की कीमत में कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 71.82 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं पेट्रोल के दाम 81.14 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं. वहीं मुंबई में डीजल की कीमतें कटौती के बाद 78.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है. यहां पेट्रोल की कीमत 87.82 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है. इसके अलावा कोलकाता में डीजल के दाम कम होकर 75.32 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. हालांकि पेट्रोल की कीमत में किसी तरह का बदलाव न होने के चलते यहां पेट्रोल अभी भी 82.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. उधर चेन्नई में डीजल के दाम कटौती के बाद 77.21 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं पेट्रोल अभी भी 84.21 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. बता दें कि डीजल की कीमत में कमी आने से आम आदमी ने राहत की सांस ली है.