रेलवे अब वेटिंग नहीं सिर्फ कन्फर्म टिकट देगी

 21 Sep 2020  585

संवाददाता/in24 न्यूज़.
रेलवे ने यात्रियों को ऐसी सुविधा दी है जिससे उनकी यात्रा अब कष्टदायक नहीं रहेगी. आज से वेटिंग टिकट का झमेला खत्म हो गया है, अब केवल कन्फर्म टिकट ही मिलेगा. दरअसल, आज से रेलवे ने क्लोन ट्रेनों की शुरुआत कर दी है. इन ट्रेनों के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ कंफर्म टिकट ही मिलेगा. अब पहले की तरह महीनों पहले टिकट कराने की जरूरत नहीं है. लोग पहले कंफर्म टिकट के लिए महीनों पहले बुकिंग कराते थे. इसके बाद कई बार वेटिंग का टिकट ही मिल पाता था.इसके बाद भी कोई गारंटी नहीं थी कि यात्री का टिकट कंफर्म होगा अथवा नहीं. लेकिन क्लोन ट्रेनों में ऐसा नहीं होगा. उसमें वेटिंग टिकट का झंझट ही खत्म हो गया है. भारतीय रेल मंत्रालय आज यानी 21 सितंबर से 40 क्लोन ट्रेनों की शुरुआत कर रहा है. इसमें पहले चरण में 20 पेयर ट्रेनें होंगी. पहले चरण में कुछ खास रूट पर ये क्लोन ट्रेनें रेलवे द्वारा चलाई जाएंगी. ये ऐसे रूट हैं जहां पर पैसेंजर ज्यादा हैं और यात्रियों को कंफर्म टिकट कम ही मिलता है. इन रूट्स को भारतीय रेलवे ने पहले से चिन्हित किया था. बता दें कि रेलवे की इस योजना से यात्री में उत्साह का माहौल है.