लड़की के बैंक अकाउंट में दस करोड़ आने से हड़कंप
23 Sep 2020
532
संवाददाता/in24 न्यूज़.
लोग अपनी ज़िंदगी में पैसे के लेनदेन के लिए बैंक पर आश्रित होते हैं. कई बार खबर आती है कि बैंक से किसी और ने पैसे उड़ा लिए! बहरहाल यूपी के बलिया जिले में एक घटना ने चौंका कर रख दिया है. एक 16 साल की लड़की ने पुलिस में शिकायत की है कि उसके खाते में दस करोड़ रुपये जमा किए गए हैं. एक शिकायत के अनुसार कानपुर देहात जिले के नीलेश कुमार नामक व्यक्ति ने दो साल पहले सरोज को फोन किया था और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धन प्राप्त करने के नाम पर आधार कार्ड और फोटो भेजने के लिए कहा था, सरोज ने उसके कहने पर ऐसा ही किया. सरोज पढ़ी लिखी नहीं है, उसने मंगलवार को मीडिया को बताया कि जिला मुख्यालय से 16 किमी दूर बांसडीह शहर में इलाहाबाद बैंक की शाखा में 2018 से उसका खाता है. खबरों के मुताबिक़ जब किशोरी सोमवार को बैंक गई थी, तो उसे बैंक अधिकारियों ने बताया कि उसके खाते में 9.99 करोड़ रुपये हैं. वह फिर पुलिस स्टेशन गई और अधिकारियों को सूचित किया. सरोज ने कहा कि वह नहीं जानती कि पैसा कहां से आया है. उसने पुलिस को बताया कि जिस नंबर पर नीलेश उसे फोन करता था, वह अब बंद हो गया था. बैंक के प्रबंधक ने कहा कि सरोज ने कई बार 10,000 रुपये से 20,000 रुपये जमा किए और निकाले. बांसडीह थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. सवाल यह उठता है कि बैंक में इतनी बड़ी राशि आखिर लड़की के अकाउंट में कैसे आये!