फिर सस्ता हुआ सोना

 23 Sep 2020  521

संवाददाता/in24 न्यूज़.
मौसम चाहे कोई भी हो सोने चंडी के प्रति आकर्षण काम नहीं होता. आजकल सोने चांदी की कीमतों में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है. देश में आज सोने की कीमतें 54,760 रुपये से गिरकर 54,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी 60,600 रुपये प्रति किलोग्राम चल रही थी. नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 49,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बनी रही और चेन्नई में यह 48,800 रुपये हो गई. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में यह दर 49,630 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 53,230 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. लखनऊ में 22 और 24 कैरेट की कीमत 49500 और 54000 प्रति 10 ग्राम थी. पटना में यही दरें 49630 रुपये और 50630 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. एमसीएक्स पर अक्टूबर का सोना वायदा 0.18 प्रतिशत गिरकर 50,381 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी दिसंबर वायदा 61,213 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, कमजोर वैश्विक रुख के बीच मंगलवार को सोने की कीमत 672 रुपये घटकर 51,328 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पिछले कारोबार में चांदी भी 67,387 रुपये प्रति किलोग्राम से 5,781 रुपये कम होकर 61,606 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा 'दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 672 रुपये की गिरावट आई, जो रुपये की गिरावट के बावजूद अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बिकवाली को दर्शाता है.' अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1,900 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी ने 26.12 डॉलर प्रति औंस पर बोली लगाई गई. जाहिर है जब सोना चंडी की कीमतों में गिरावट आती है तब उसका आकर्षण कई गुणा बढ़ जाता है.