सोने की कीमत में आई भारी गिरावट
26 Sep 2020
557
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सोना-चंडी को पसंद करनेवालों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है कि इनकी कीमतों में गिरावट आई है. सोने और चांदी ने इस हफ्ते बीते दो महीनों की अपनी सबसे बड़ी गिरावट देखी है. एमसीएक्स पर सोना वायदा शुक्रवार को 238 रुपये गिरकर 49,666 प्रति 10 ग्राम हो गया. सोने की तरह ही चांदी भी 1 फीसदी गिरकर 59018 प्रति किलोग्राम पर आ गया. साप्ताहिक आधार पर भारत में सोने की कीमतें 2,000 प्रति 10 ग्राम गिर गई, जबकि चांदी 9,000 प्रति किलोग्राम तक गिर गई. वैश्विक बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों ने मार्च के बाद से अपने सबसे बड़े साप्ताहिक घाटा दर्ज किया है. इस सप्ताह सोना 4.6 प्रतिशत गिरा, जबकि चांदी 15 प्रतिशत लुढ़क गई. विश्लेषकों का कहना है कि यह अमेरिकी डॉलर में गिरावट के कारण हुआ है. गोल्ड, जिसे महंगाई के खिलाफ एक बचाव के रूप में भी देखा जाता है. कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस के हेड हेमंत कानवाला कहते हैं, रिस्क-ऑफ सेंटीमेंट की वजह से अमेरिकी डॉलर में दो महीने की तेजी और सोने की कीमतों में गिरावट आई है. हालांकि कुछ विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अनिश्चितता बढ़ने के साथ सोने की मंदी अस्थायी हो सकती है. ऐसे में सोना-चांदी के चाहनेवाले अपने बजट के अनुसार खरीदी कर सकते हैं.