स्ट्रक्चरल ऑडिट से पहले नहीं हो सकती लालबाग फ्लाईओवर की मरम्मत !

 12 Jan 2017  1775
ब्यूरो रिपोर्ट / in24 न्यूज़
आर्थिक राजधानी मुंबई के लालबाग फ्लाईओवर की मरम्मत पर मुंबई हाईकोर्ट ने मंगलवार को फ्लाईओवर की स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट आने तक रोक लगा दी है। आपको बता दें कि लालबाग फ्लाईओवर का निर्माण साल 2011 में हुआ था और उसके बाद से ही इसके निर्माण पर सवाल उठते रहे हैं। मुंबई के लालबाग फ्लाईओवर का हाल देखने के बाद ऐसा लगता है कि आज वि अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को मजबूर है। कहीं सड़कों पर गड्ढे उभर आये हैं तो कहीं पेवर ब्लॉक उखड़ गए हैं। कहीं फ्लाईओवर का एक हिस्सा ही टूट गया है तो कहीं फ्लाईओवर की दीवारों में दरार आ गयी है।
गौरतलब है कि लगभग पांच साल पहले ही सायन और भायखला के इलाकों में ट्रैफिक जाम लगने के कारण इस फ्लाईओवर को बनाया गया था। शुरुवाती दौर से ही इस फ्लाईओवर की हालत बिगड़ने लगी। और स्थिति ऐसी है कि पांच साल के भीतर ही इसकी मरम्मत करने की नौबत आ गई है। मुंबई महानगरपालिका लालबाग फ्लाईओवर की मरम्मत करना चाह रही है, लेकिन मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीएमसी को आदेश दिया कि जब तक बीएमसी फ्लाईओवर की ऑडिट रिपोर्ट पेश नहीं करती, तब तक उसकी मरम्मत का काम नहीं शुरु किया जाए।
वहीँ उक्त फ्लाईओवर की मरम्मत न होने के चलते इसका खामियाजा आम जन मानस को उठाना पड़ रहा है जबकि ट्रैफिक  कि मरम्मत शुरू होने से ट्रेफिक पर इसका बुरा असर पड़ेगा।  कोर्ट ने बीएमसी से 31 जनवरी तक का समय मांगा है और माननीय कोर्ट को यह भरोसा दिलाया है कि फ्लाईओवर की ऑडिट रिपोर्ट 31 जनवरी तक हर हाल में सौंप दी जाएगी जिसके बाद ही फ्लाईओवर के मरम्मत कार्य शुरू करने का फैसला हो पायेगा। ऐसे में मुंबई महानगर पालिका कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह सा लग गया है ?