सोने की कीमतों में आई गिरावट

 28 Sep 2020  539
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना कल में सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. भारत में आज सोने की कीमतें 53,030 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी 59,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 48,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बनी रही और चेन्नई में यह 47,810 रुपये तक गिर गई. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबि मुंबई में यह दर 48,310 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 52,150 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. लखनऊ में 22 और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 4810 और 53030 प्रति 10 ग्राम थी. यही दरें पटना में 48310 और 49310 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. एमसीएक्स पर अक्टूबर का सोना वायदा 0.49 प्रतिशत गिरकर 49,659 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी दिसंबर वायदा 59,027 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें शुक्रवार को 324 रुपये बढ़कर 50,824 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. गोल्ड पिछले कारोबार में 50,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हुआ था. चांदी की कीमतें 58,412 रुपये प्रति किलोग्राम के पिछले बंद स्तर से 2,124 रुपये बढ़कर 60,536 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. जाहिर है कीमतों में बदलाव से ग्राहकों को अपनी सुविधा के अनुसार खरीददारी का विकल्प मिल रहा है.