दो हज़ार के नकली नोट से हो जाइए सावधान
02 Oct 2020
753
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आजकल यूं तो अधिकतर मामलों में कैश पैसे का चलन कम हुआ है बावजूद इसके दो हज़ार के नकली नोट भी परेशानी का सबब बन रहे हैं. देश में 2000 रुपये के नकली नोटों की भरमार हो गई है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो(NCRB) की सालाना रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल देश में जितने भी नकली नोट पकड़े गए हैं, उनमें सबसे ज्यादा 2,000 रुपये के नोट थे. नेशनल क्राइम रेकॉर्ड ब्यूरो की सालाना रिपोर्ट में सामने आया कि 2018 की तुलना में 2019 में नकली नोट पकड़े जाने के मामलों में काफी तेजी आई है. साल 2019 में देश में 25.39 करोड रुपये के नकली नोट सामने आए. वहीं, साल 2018 में 17.95 करोड़ रुपये के नकली नोट पकड़े गए थे. एनसीआरबी की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, साल 2019 में 2000 रुपये के 90,566 नोट पकड़े गए हैं. खबरों के अनुसार, कर्नाटक राज्य से सबसे अधिक 2000 रुपये के नकली नोट पकड़े गए. कर्नाटक से 2000 रुपये के 23,599 नकली नोट पकड़े गए. इसके बाद गुजरात से 2000 रुपये के 14,494 और पश्चिम बंगाल से 2000 रुपये के 13,637 नकली नोट पकड़े गए. एनसीआरबी ने अपनी ये सालाना रिपोर्ट 25 अगस्त को जारी की है. एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, आरबीआई की 2019-20 की सालाना रिपोर्ट में पता चला है कि केंद्रीय बैंक ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान 2,000 रुपये का एक नोट नहीं छापा है. इसके बाद देश में 2,000 रुपये के नोटों की संख्या के सर्कुलेशन में कमी आई है. जहां साल 2017-18 में 2000 रुपये के 3.6 अरब नोट चलन में थे, वहीं साल 2019-20 में 2000 रुपये के नोटों की संख्या घटकर 2.73 अरब रह गई. रिपोर्ट में सामने आया है कि पिछले साल 100 रुपये के 71,817 नकली नोट पकड़े गए थे. देश की राजधानी दिल्ली से सबसे अधिक 100 रुपये के 31,671 नोट पकड़े गए. वहीं गुजरात राज्य से 100 रुपये के 16,159 नकली नोट तथा उत्तर प्रदेश से 100 रुपये के 6,129 नकली नोट पकड़े गए. गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिये थे. सरकार ने नकली नोटों की समस्या से छुटकारा पाने की बात कहकर नोटबंदी की थी. इसके बाद 2000 रुपये के नोटों को लाया गया था. उस समय दावा किया गया था कि 2000 रुपये के नोट में हाई सिक्टोरिटी फीचर हैं जिनकी नकल नहीं की जा सकती है. जाहिर है ऐसे में अगर आप दो हज़ार के नोट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो बस सावधान रहने की ज़रूरत है.