फिर उछला सोने का भाव
03 Oct 2020
626
संवाददाता/in24 न्यूज़.
हाल में कुछ दिनों से लगातार सोने और चांदी की कीमतों में कमी देखने को मिल रही थी, मगर अब फिर से इसकी कीमतों में तब्दीली आई है और सोना महंगा हो गया है. वैश्विक दरों में उछाल के बाद शनिवार को सोने की दरें बढ़ गई हैं. एमसीएक्स पर सोने की कीमतें में 120 रुपये बढ़कर 52,990 हो गई है जबकि चांदी की कीमत 61,200 पर थी. नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 49210 रुपये प्रति 10 ग्राम है और चेन्नई में यह 48,380 रुपये पर है. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में यह दर 49300 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 52,770 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. लखनऊ में 22 और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 49210 और 53,680 प्रति 10 ग्राम थी. यही दरें पटना में 49300 और 50300 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. इससे पहले शुक्रवार को एमसीएक्स पर अक्टूबर का सोना वायदा 0.13 प्रतिशत उछलकर 50,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी दिसंबर वायदा 61,145 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 37 रुपये बढ़कर 51,389 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. सोना पिछले कारोबार में 51,352 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. बता दें कि जल्द ही त्योहारों का मौसम नवरात्रि से शुरू होनेवाला है.