सोने के भाव में आई गिरावट

 05 Oct 2020  523

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना के संकट काल और त्यौहारों के शुरू होने से पहले सोने और चांदी की कीमतों में उतार  चढ़ाव लगातार जारी है. सोने और चांदी ने बीते हफ्ते दो महीनों की अपनी सबसे बड़ी गिरावट देखी थी. भारत में सोने की कीमतें आज 53,790 रुपये से गिरकर 53,780 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी 61,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. आज सोमवार को नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 49,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बनी रही और चेन्नई में यह 48,510 रुपये तक चढ़ गई. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में यह दर 49,410 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 52,910 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. लखनऊ में 22 और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 49310 और 53,790 प्रति 10 ग्राम थी. यही दरें पटना में 49410 और 50410 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. एमसीएक्स पर अक्टूबर का सोना वायदा 0.13 प्रतिशत उछलकर 50,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी दिसंबर वायदा 61,145 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. शुक्रवार को सोने ने लगभग दो महीनों में सबसे अच्छा साप्ताहिक लाभ प्राप्त किया. पिछले सत्र में सोना 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1892.06 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुआ था, जो पिछले सत्र में 1,911.66 डॉलर के उच्च स्तर पर था. अमेरिकी सोना वायदा 1 फीसदी गिरकर 1,898 डॉलर प्रति डॉलर पर आ गया. हालांकि इस सप्ताह बुलियन में 1.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, यह सप्ताह समाप्त होने के बाद इसका सबसे बड़ी साप्ताहिक प्रतिशत वृद्धि है. इस महीने सोने की औसत कीमत पिछले महीने की तुलना में पांच फीसदी कम थी. दिलचस्प बात यह है कि अगस्त 2020 का पहला महीना था जब सोने के निवेश से नकारात्मक रिटर्न मिला. भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है, जो मुख्य रूप से ज्वैलरी इंडस्ट्री की मांग को पूरा करता है. भारत सालाना 800-900 टन सोना आयात करता है. बता दें कि आनेवाले समय में त्यौहारों का सिलसिला शुरू हो रहा है, ऐसे में उम्मीद है कि सोने की खरीददारी में इज़ाफ़ा देखने को मिले.