आज फिर सस्ता हुआ सोना

 06 Oct 2020  492

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
सोना हर किसी को पसंद है क्योंकि आभूषण में इसके इस्तेमाल से आपके व्यक्तित्व में निखार आता है और सुंदरता बढ़ती है. भारत में आज सोने का भाव 53,790 रुपये से गिरकर 53,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी 60,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 48,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बनी रही और चेन्नई में यह 48,020 रुपये तक चढ़ गई. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, मुंबई में यह दर 48,980 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 52,380 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. लखनऊ में 22 और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 48900 और 53350 प्रति 10 ग्राम थी. यही दरें पटना में 48980 और 49980 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. एमसीएक्स पर अक्टूबर का सोना वायदा 0.11 प्रतिशत उछलकर 50,626 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी दिसंबर वायदा 61,941 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार कमजोर वैश्विक रुख के अनुरूप सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 389 रुपये घटकर 51,192 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. पिछले कारोबार में सोना 51,581 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.पिछले कारोबार में चांदी की कीमत भी 466 रुपये घटकर 61,902 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो 62,368 रुपये प्रति किलोग्राम थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,892 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर पर था, जबकि चांदी 23.81 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. बता दें कि यदि आपको सोना की खरीददारी करनी है तो यह अनुकूल मौका है.