फिर पटरी पर दौड़ने को तैयार तेजस एक्सप्रेस

 08 Oct 2020  668

संवाददाता/in24 न्यूज़.
विश्वव्यापी महामारी कोरोना संकट के बीच रेलवे तेजस एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी कर रहा है. कोविड-19 महामारी के चलते लॉकडाउन के बाद देश की पहली प्राइवेट ट्रेन को बंद कर दिया गया था. इसके बाद अब तेजस एक्सप्रेस एक बार फिर से पटरियों पर दौड़ने जा रही है. तेजस एक्सप्रेस फिलहाल देश के दो रूटों दिल्ली से लखनऊ और मुंबई से अहमदाबाद पर चलती है. इसका ऑपरेशन आईआरसीटीसी देखती है. आईआरसीटीसी अब एक बार फिर इसे चलाने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस को 17 अक्टूबर से चलाएगी. तेजस एक्सप्रेस को चलाने के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पूरा खयाल रखा जाएगा. इसके लिए आईआरसीटीसी ने विशेष तैयारियां की हैं. आईआरसीटीसी तेजस से सफर करने वाले सभी यात्रियों को एक कोविड किट देगा. इस किट में निजी सेफ्टी के लिए सारी जरूरी चीजें दी जाएंगी. तेजस से यात्रा करने वाले यात्रियों की यात्रा से पहले थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. यात्रियों के सामान और बैग को भी सैनिटाइज़ किया जाएगा. इसके अलावा ट्रेन में जितनी भी सार्वजनिक जगहें होंगी, उनको टाइम-टाइम पर सैनिटाइज़ किया जाएगा. फरवरी महीने में घोषणा हुई थी कि तेजस इंदौर से वाराणसी रूट के बीच भी शुरू की जाएगी. इसके अलावा दिल्ली-हरिद्वार-देहरादून रूट पर भी तेजस ट्रेन चलाने की बात हुई थी. गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद रेलवे ने अपनी यात्री ट्रेन की सर्विस पूरी तरह बंद कर दी थी. बाद में प्रवासी मजदूरों के पलायन के बाद श्रमिक ट्रेनें चलाई गई थीं. इसके बाद रेलवे ने कई चरणों में और ट्रेनों को चलाने की घोषणा की थी. अभी तक भारत में कोरोना वायरस के कुल 68 लाख 32 हजार 988 नए मामले आ चुके हैं. देश में अब तक एक लाख 5 हजार 554 लोगों की देश मौत हो चुकी है. जाहिर है बंद तेजस के पटरी पर दौड़ने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी.