फिर महंगा हुआ सोना

 13 Oct 2020  570

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
सोना का भाव फिर से बढ़ गया है. गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक, भारत में आज सोने की कीमतें 53,970 रुपये से बढ़कर 54,970 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं चांदी 63,800 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. इसके साथ देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 49,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 48,870 रुपये प्रति दस ग्राम है. मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 49,820 रुपये प्रति दस ग्राम है. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत आज 53,310 रुपये प्रति 10 ग्राम है. एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.57 प्रतिशत उछलकर 51,107 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, वहींं चांदी वायदा 63,098 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, सोमवार को रुपए की गिरावट के कारण सोने के भाव में 240 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी. इससे सोने की कीमत 52,073 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी. पिछले कारोबार में सोने की कीमत 51,833 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. वहीं पिछले कारोबार में चांदी की कीमत 786 रुपये बढ़कर 64,914 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने बताया कि रुपये की गिरावट के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 240 रुपये की बढ़ोतरी हुई. बता दें कि महंगाई के इस दौर में सोना बचत का एक आदर्श तरीका है. निवेशक तेजी से सोने को एक महत्वपूर्ण निवेश के रूप में देख रहे हैं. इससे पहले भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत 50500 प्रति 10 ग्राम थी, वहीं 22 कैरेट सोना 49,500 रुपये पर कारोबार कर रहा था. शुक्रवार को चांदी की कीमत 61,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी. शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत क्रमश: 49,200 रुपये और 53,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी. बता दें कि हाल में ही इसकी कीमतों में कई दिनों से उतार देखा जा रहा था.