सस्ता हुआ सोना-चांदी
19 Oct 2020
588
संवाददाता/in24 न्यूज़.
नवरात्रि में सोने के भाव में एकबार फिर गिरावट आई है. सोने की कीमतें घरेलू बाजार में रिकॉर्ड 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 50,437 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई हैं. सोने के दाम में पिछले उच्चतम स्तर से 5500 रुपये की गिरावट आई है. अगस्त महीने में चांदी के दाम 80,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए थे. जो आज घटकर 61,250 रुपये पर आ गए हैं. इस तरह चांदी की कीमतों में 18750 रुपये की गिरावट आ चुकी है.सोने और चांदी की कीमतों में त्योहारी सीजन के बावजूद पिछले हफ्ते गिरावट देखने को मिली. बीते सप्ताह के शुक्रवार को दिसंबर वायदा के सोने की कीमत में एमसीएक्स एक्सचेंज पर 165 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ सोना 50,547 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. 5 फरवरी 2021 के सोने का वायदा भाव 132 रुपये की गिरावट के साथ 50,629 रुपये पर बंद हुआ.सोमवार यानि 12 अक्टूबर को एमसीएक्स पर दिसंबर वायदा का सोना 50,940 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला. पिछले सत्र में सोना 50,817 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ. सोने की कीमत में पिछले सप्ताह 270 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. चांदी की कीमतों में भी पिछले हफ्ते गिरावट दर्ज की गई. बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन चांदी की कीमत एमसीएक्स पर 61,676 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 12 अक्टूबर को एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 63,839 रुपये प्रति किलोग्राम था. पिछले सत्र में चांदी की कीमत 62,884 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. चांदी की कीमत में बीते सप्ताह 1,208 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. देश में लॉकडाउन हटने के कगार पर हैं, त्योहारी सीजन भी आ चुका है. लेकिन सोने की कीमतों में मांग के चलते भी उछाल देखने को नहीं मिल रहा है. सोने की कीमत में पिछला उच्च स्तर 6 अगस्त को देखने को मिला था. सोना तब 56,015 रुपये प्रति दस ग्राम था. बहरहाल सोने और चांदी की कीमतों में जो कमी आई है यह उनके लिए बेहद राहत देनेवाली है जो इसकी खरीददारी की योजना बना रहे हैं.