फिर रुलाएगा प्याज का भाव

 20 Oct 2020  670

संवाददाता/in24 न्यूज़.
प्याज की कीमतें एकबार फिर ग्राहकों को रुलाने के लिए तैयार है. त्योहारी सीजन है इसलिए प्याज के दाम में आग लगने वाली है. दिवाली पर प्याज की कीमत 50 रुपये से बढ़कर 100 रुपये प्रति किलोग्रा तक पहुंच सकते हैं. इसका कारण है देश के कई इलाकों में हो रही बेमौसम बारिश. इसके चलते आने वाले कुछ दिनों में प्याज के दाम आसमान छू सकते हैं.प्याज के दाम अगर बढ़ते हैं तो आम जनता की जेब पर इसका असर पड़ सकता है. अगर प्याज के भाव इसी तेजी से बढ़ते रहे तो दिवाली पर प्याज काफी महंगा हो सकता है. खुदरा बाजार मे अभी प्याज 40-50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. नासिक स्थित देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव में  सोमवार को प्याज की कीमत 6802 रुपए प्रति क्विंटल था. कारोबारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में प्याज के दाम रिटेल मार्केट में 100 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच सकते हैं. सोमवार को देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव में प्याज का बाजार भाव 6802 रुपए प्रति क्विंटल था. यह इस साल का सबसे महंगा भाव था. महाराष्ट्र के कई इलाको में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते खेतों में प्याज की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. इस कारण प्याज के भाव अब आसमान छूने लगे हैं. कारोबारियों ने कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और कर्नाटक में प्याज की फसल को भारी नुकसान हुआ है. इस कारण व्यापारियों ने जमाखोरी शुरू कर दी है. जब तक नई फसल नहीं आती, तब तक प्याज की कीमत कम होने के संकेत नहीं हैं. प्याज की नई फसल फरवरी महीने में आएगी, इसके बाद ही प्याज की कीमत में कमी देखने को मिलेगी. इसके अलावा प्याज की कीमत बढ़ने की एक दूसरी वजह लॉकडाउन के बाद होटल और ढाबे शुरू होना भी है. लॉकडाउन में जहां प्याज की उतनी डिमांड नहीं थी, वहीं होटल और ढाबे शुरू होने के बाद प्याज की डिमांड बढ़ी है, जिसकी वजह से प्याज महंगा हुआ है एयर यही कारण है कि आम ग्राहकों को प्याज की महंगाई से लड़ने के लिए तैयार रहना होगा.