200 अंकों से अधिक चढ़ा सेंसेक्स

 23 Oct 2020  628

संवाददाता/in24 न्यूज़.
शेयर बाज़ार के लिए अच्छी खबर है कि सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा चढ़ा है. वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों और एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंकों से अधिक का उछाल देखने को मिला। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 228.56 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 40,787.05 पर था, जबकि एनएसई निफ्टी 70.70 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 11,967.15 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त टाटा स्टील में हुई। इसके अलावा मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस भी बढ़त में थे। दूसरी ओर इंफोसिस, एचसीएल टेक, एचयूएल और एशियन पेंट्स लाल निशान में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 148.82 अंक या 0.37 प्रतिशत गिरकर 40,558.49 अंक पर, और एनएसई निफ्टी 41.20 अंक या 0.35 प्रतिशत गिरकर 11,896.45 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को सकल आधार पर 1,118.46 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। शेयर बाजार में इसी वजह से रौनक बढ़ी है.