प्याज ने निकाले महंगाई के आंसू

 24 Oct 2020  542

संवाददाता/in24 न्यूज़.
महंगाई ने देशभर में प्याज की कीमतों में आग लगाने का काम किया है. देश के कई इलाके में प्याज की कीमतें दोगुनी हो गई हैं. देश में कहीं-कहीं तो प्याज की कीमतें 150 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. तमिलनाडु में प्याज की तेजी से बढ़ती कीमत ने लोगों के आंसू निकाल दिए हैं. तमिलनाडु में प्याज की कीमत तीन गुना ब ढ़ गए हैं. चेन्नई में प्याज की कीमत 105 से 150 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. देश भर में सबसे ज्यादा प्याज महाराष्ट्र से आती है. महाराष्ट्र में प्याज की फसलों को बारिश की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है. इस कारण देश के बाजारों में प्याज की सप्लाई हो नहीं पा रही है. व्यापारियों का कहना है कि आपूर्ति कम होने की वजह से प्याज की कीमतें बढ़ी हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण प्याज की फसल को बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुंचा है, जिस कारण देशभर में इसकी आपूर्ति बाधित हुई है. चेन्नई के कोयम्बेडु सब्जी बाजार की 80 फीसदी दुकानों को कोरोना वायरस की वजह से अभी सरकार ने खोलने की अनुमति नहीं दी है. मई में इस मंडी में 3500 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. प्याज की बढ़ी कीमतों की वजह से लोगों ने अपने साप्ताहिक खरीद में प्याज नहीं खरीदने का फैसला किया है, क्योंकि यह काफी महंगा है. कुछ दिन पहले कहा जा रहा था कि त्योहारी सीजन में प्याज के दाम में आग लग सकती है. पहले कहा जा रहा था कि दिवाली पर प्याज की कीमत 50 रुपये से बढ़कर 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है. लेकिन इससे पहले ही देश के कई इलाके में प्याज की कीमत 150 रुपये किलोग्राम तक पहुंच गए हैं. कारोबारियों ने कहा कि गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और कर्नाटक में प्याज की फसल को भारी बारिश की वजह से प्याज को काफी नुकसान हुआ है. इस वजह से व्यापारियों ने जमाखोरी शुरू कर दी है. जब तक नई फसल नहीं आती, तब तक प्याज की कीमत कम होने के संकेत नहीं हैं. बता दें कि नवरात्रि के बाद प्याज ली मांग में भारी इजाफा हो जाता है.