दो दिन हो सकती है एटीएम में कैश की किल्लत

 25 Oct 2020  623

संवाददाता/in24 न्यूज़.
त्यौहार में अक्सर लोगों के बीच कैश की मांग ज्यादा बढ़ जाती है. मगर सरकारी बैंकों में दुर्गापूजा और दशहरा की छुट्टी होने के कारण दो दिन एटीएम में कैश की समस्या उत्पन्न हो सकती है. दरअसल, सभी बैंकों में दुर्गापूजा की छुट्टी सोमवार को और दशहरा की छुट्टी मंगलवार को रहेगी. इस कारण बैंक बुधवार को खुलेंगे. इससे पहले शनिवार को भी बैंक बंद थे और रविवार को सार्वजनिक छुट्टी की वजह से बैंक नहीं खुले. इस तरह बैंकों में लगातार 4 दिन की छुट्टी की वजह से एटीएम मशीनों में कैश की समस्या खड़ी हो सकती है. त्योहारी सीजन में वैसे भी लोगों को पैसों की ज्यादा जरूरत होती है. लगातार कैश निकालने की वजह से एटीएम में कैश की समस्या आ सकती है. हालांकि, बैंकों की ओर से जरूर कहा गया है कि सारे एटीएम में पर्याप्‍त नकदी भर दी गई है. बैंकों ने यह भी आश्वासन दिया है कि छुट्टियों के दौरान भी एटीएम में कैश खत्‍म होने पर फिर से डालने का काम जारी रहेगा. लेकिन बैंकों के लगातार बंद रहने तथा त्‍योहारों की वजह से लोगों द्वारा ज्‍यादा निकासी की उम्‍मीद के कारण एटीएम में नकदी की समस्‍या खड़ी होना आम बात है. बैंकों ने कहा है कि नकदी की समस्‍या से बचाने के लिए एटीएम में कैश खत्‍म होने की स्थिति में फिर से कैश डालने के लिए आउसोर्सिंग एजेंसी की सहायता ली जाएगी. इसे लेकर बैंकों ने वि शेष टीमें बनाई हैं, जिससे कि नकदी खत्‍म होने पर एटीएम को दोबारा रीफिल किया जा सके. बैंकों ने बताया कि त्योहारी सीजन में ऑनलाइन ट्रांजैक्‍शन पहले की तरह ही बिना रुकावट जारी रहेंगी. इसलिए आप त्योहारी सीजन में यूपीआई और कार्ड से पेमेंट आसानी से कर सकते हैं. बैंकों ने यह भी कहा है कि वह एटीएम में कैश की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन निगरानी करेंगे. स्टेट बैंक के मुताबिक़ उसके एटीएम में यदि नकदी खत्‍म हो जाती है तो कोई भी ग्राहक केबिन में दिए टोल-फ्री नंबर पर फोन करके सूचना दे सकता है. बहरहाल, आप कैश की किल्लत से पहले सावधान हो जाएं ताकि किसी तरह की समस्या से बची जा सके.