फ़िर महंगे हो सकते हैं डीज़ल पेट्रोल
27 Oct 2020
575
संवाददाता/in24 न्यूज़।
जल्द ही पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी के आसार नज़र आ रहे हैं, क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार आम आदमी को एक बड़ा झटका देने की तैयारी में है. खबर है कि मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर ₹3-6 तक एक्साइज ड्यूटी बढ़ा सकती है. ख़बरों के मुताबिक, कोरोना वायरस के असर के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर जो बुरा असर हुआ है, उसके लिए केंद्र की मोदी सरकार अगर तीसरा राहत पैकेज लेकर आती है तो ऐसी स्थिति में यह बढ़ोतरी हो सकती है. रिपोर्ट में मामले से जुड़े अधिकारी के हवाले से लिखा गया है कि सरकार के इस कदम से उसके पास करीब 60 हजार करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय हो सकती है और सरकार करीब 30000 करोड़ वापस निवेश करेगी. अधिकारी ने बताया कि सरकार ने इसी समीक्षा कर रही है और जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है. बता दें कि लौकडाउन की वजह से लोग पहले ही महंगाई से परेशान हैं।