फिर पटरी पर शताब्दी दौड़ाने का हो गया ऐलान

 28 Oct 2020  580

संवाददाता/in24 न्यूज़.
त्योहारों के इस मौसम में अपने घर जाने वालों के लिए मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. कोरोना संकट के बीच मुश्किलों का सामना कर रही भारतीय रेलवे रफ्तार पकड़ने की तैयारी कर रही है. इस बीच भारतीय रेलवे ने यात्रियों को तोहफा देते हुए आज से शताब्दी ट्रेनों को शुरू कर दिया है. कोविड-19 महामारी के चलते लॉकडाउन के बाद से ही देशभर में ट्रेनों के चक्के जाम कर दिये गए थे. इसके बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई तो चरणबद्ध तरीके से केंद्र सरकार लगातार ट्रेनों को पटरी पर लाने में जुटी हुई है. इसी क्रम में आज 28 अक्टूबर से पश्चिम रेलवे ने पहल करते हुए और  दीवाली जैसे बड़े त्योहार को देखते हुए मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद के बीच शताब्दी ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. 28 अक्टूबर 2020 से स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलने लगी है. त्योहार के दौरान भीड़ कम रहे इसके लिए रेलवे शताब्दी ट्रेनों के अलावा दो और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को भी चलाने जा रहा है. पश्चिम रेलवे ने इसकी घोषणा काफी पहले ही कर दी थी. ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें भुज और बरेली के बीच चलेंगी. पश्चिम रेलवे के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के मुताबिक,  मुंबई से अहमदाबाद के लिए चलने वाली ये शताब्दी एक्स्प्रेस ट्रेन सुबह 6.30 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होकर दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी. इसके बाद अहमदाबाद से दोपहर दो बजकर 45 मिनट से चलकर रात 9 बजकर 20 मिनट पर वापस मुंबई पहुंचेगी. बता दें कि इस सुविधा से लाभ लेकर यात्रियों में उत्साह बना हुआ है.