सोने की कीमत में आई गिरावट
29 Oct 2020
537
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सोने के भाव में फिर गिरावट आई है. भारत में गुरुवार को सोने की कीमतें 53,100 रुपये से गिरकर 53,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जबकि चांदी 62,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी. नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 49,500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी जबकि चेन्नई में यह घटकर 47,730 रुपये रह गई. गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार मुंबई में यह दर 49,850 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 52,060 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. लखनऊ में 22 और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 49500 और 53000 प्रति 10 ग्राम थी. यही दरें पटना में 49850 और 50850 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. एमसीएक्स पर दिसंबर का सोना वायदा 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,509 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी दिसंबर वायदा 60,199 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रुपये के मूल्य में गिरावट से बुधवार को सोने की कीमत 188 रुपये बढ़कर 51,220 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. पिछले कारोबार में कीमती सोना 51,032 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पिछले कारोबार में चांदी भी 342 रुपये बढ़कर 62,712 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोना 2 प्रतिशत और चांदी लगभग 6 प्रतिशत गिर गया. अगस्त 2020 का पहला महीना था जब सोने के निवेश से नकारात्मक रिटर्न मिला. भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है, जो मुख्य रूप से ज्वैलरी इंडस्ट्री की मांग को पूरा करता है. भारत सालाना 800-900 टन सोना आयात करता है. इस बीच देश गोल्ड की तस्करी के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. बीते दिनों मैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने दुबई से आने वाले एक यात्री से 25.45 लाख मूल्य का लगभग 500 ग्राम सोना जब्त किया. यात्री को जब्ती के संबंध में गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया गया था. अधिकारियों ने जानकारी दी कि इलेक्ट्रिक राइस कुकर के हीटिंग एलिमेंट के अंदर सोना छुपाया गया था. इसी तरह की एक घटना में केरल के कन्नूर हवाई अड्डे पर हुई जहां एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने दुबई के एक यात्री से 31.21 लाख का सोना जब्त किया था. चेन्नई एयर कस्टम्स ने शनिवार को दुबई से आने वाले एक यात्री से चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 6.93 लाख का 133 ग्राम सोने का पेस्ट जब्त किया. बहरहाल, त्योहारों के मौसम में सोने की चाहत रखने वालों के लिए खरीददारी के लिए यह उचित समय कहा जा सकता है.