दशहरा में 812 करोड़ की शराब पीकर शराबियों ने बनाया नया रिकॉर्ड

 29 Oct 2020  665

संवाददाता/in24 न्यूज़.
शराबियों को हमेशा पीने के बहाने से लेना देना रहता है. इस बार तेलंगाना के शराबियों ने दशहरे के त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मानाया और धुंआधार शराब पीकर अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। शराबियों ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए दशहरे के आसपास चार दिनों में जमकर शराब पी है। कोरोना के खौफ से दूर शराबियों ने जमकर मस्ती की और जाम छलकाए। सरकारी आंकड़ों से पता चल रहा है  22 से 25 अक्टूबर तक तेलंगाना में  लगभग 812 करोड़ रुपये की शराब बेची गयी है। इस दौरान बेची गई शराब और बीयर केसों की कीमतों के आधार पर यह आंकड़ा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि औसतन हर दिन 203 करोड़ रुपये की शराब बेची गई है। जबकि इस पूरे महीने की औसतन बिक्री हर दिन 82 करोड़ रुपये रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस महीने लगभग 50 लाख शराब और बीयर के केस बेचे गये हैं। जिसके आधार पर बेची गई शराब का मूल्य 2,112 करोड़ रुपये हैं। 27 अक्टूबर तक  27,08,292 केस शराब और  22,65,397 केस बीयर डिपो से प्रदेश के वाइन शॉपों को भेजा गया था। इनमें से तीन हिस्से केवल दशहरे के त्यौहार के समय चार दिनों में बेची गई है। इन चार दिनों में 9,41,900 केस वाइन और 9,29,694 केस बीयर की बिक्री हुई है। यानी दशहरे के नाम पर जिस तरह शराबियों ने जाम छलकाए वह अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया है.