सोने के भाव में फिर बढ़ोत्तरी

 09 Nov 2020  605

संवाददाता/in24 न्यूज़.
सोने के भाव में एकबार फिर बढ़ोत्तरी हुई है. गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार आज भारत में सोने का भाव 55,030 रुपये से बढ़कर 55,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 65,410 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. नई दिल्ली में 22 कैरेट का सोने का भाव बढ़कर 50,460 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चेन्नई में यह 48,850 रुपये पर चढ़ गया. गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार मुंबई में यह दर 51,190 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 53,160 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. लखनऊ में 22 और 24 कैरेट गोल्ड के दाम 50,470 रुपये और 55050 प्रति 10 ग्राम थे. पटना में यही कीमतें 51200 रूपये और 52200 रूपये प्रति 10 ग्राम थी. एमसीएक्स पर दिसंबर का सोना वायदा 0.22 प्रतिशत चढ़कर 52,168 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी दिसंबर वायदा 63,355 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. इस बीच, ज्वैलर्स रिकवरी पर दांव लगा रहे हैं और इस बात से आशान्वित हैं कि अर्थव्यवस्था में मंदी और मांग बढ़ने से इस 'धनतेरस' के दौरान बिक्री को बढ़ावा मिलेगा. उद्योग को पिछले साल के कारोबार का 70 फीसदी तक नुकसान होने की संभावना है. कोरोना वायरस महामारी के बीच भारत में ज्वैलर्स 12 साल में पहली बार सबसे खराब बिक्री का सामना कर सकते हैं क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगों की खरीदारी की क्षमता में भारी कमी आयी है. इस दौरान सबसे बड़े हिंदू त्योहार और पीक वेडिंग सीजन आते हैं और ऐसे में सोने -चांदी की मांग में भी बढ़ोत्तरी होती है.