पांच फीसदी सस्ती हुई सोने की कीमत
10 Nov 2020
553
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सोने की कीमत में फिर गिरावट आई है. इसके पीछे की वजह पहली सफल लेट-स्टेज कोविड -19 वैक्सीन ट्रायल है. खबरों के अनुसार सोमवार को सोना 5 फीसदी से अधिक फिसल गया. सोने का भाव 5.1 प्रतिशत घटकर 1,852.82 डॉलर प्रति औंस हो गया. जबकि अमेरिकी सोना वायदा 4.9 प्रतिशत फिसलकर 1,855.30 डॉलर पर बंद हुआ. फाइजर और जर्मन पार्टनर के मुताबिक़ वे इस महीने के आखिर में अमेरिकी आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण की अनुमति की उम्मीद करते हैं. इधर पिछले सत्र में तेज गिरावट के बाद भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतें बढ़ीं. आज दिल्ली में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम 50650 और 55250 रुपये थी. जबकि लखनऊ में 22 और 24 कैरेट गोल्ड के दाम 50650 - 55250 रुपये थे. पटना में यह दरें 51230 रुपये और 52230 रूपये प्रति 10 ग्राम थी. एमसीएक्स पर दिसंबर में सोने का वायदा लगभग 1 फीसदी बढ़कर 19 50,219 प्रति 10 ग्राम हो गया जबकि चांदी वायदा 2 फीसदी उछलकर 62116 प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में भारतीय बाजारों में सोना 2,500 प्रति 10 ग्राम फिसला था. बता दें कि यदि त्योहारों के बीच सोना सस्ता हुआ तो उसकी मांग का बढ़ना स्वाभाविक है.