दिवाली में सोने चांदी की कीमतों में बदलाव

 14 Nov 2020  561

संवाददाता/in24 न्यूज़.
त्यौहारों पर सोने चांदी की मांग बढ़ जाती है. दिवाली के दौरान भारत में आज 22 कैरेट सोने की कीमतें 49870 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. त्योहारों से पहले गोल्ड की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. दिल्ली में 22 और 24 कैरेट गोल्ड के दाम आज 49260 रुपये और 53630 प्रति 10 ग्राम थे. मुंबई में यह 49870 रुपये, 50870 प्रति 10 ग्राम थे. लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोना आज 49260 रुपये और 53630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था. शुक्रवार को एमसीएक्स पर दिसंबर का सोना वायदा 0.76 प्रतिशत उछलकर 50,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी दिसंबर वायदा 62,717 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार गुरुवार को सोने की कीमतें 81 रुपये घटकर 50,057 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थीं. पिछले कारोबार में सोना 50,138 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पिछले कारोबार में चांदी भी 4 रुपये बढ़कर 62,037 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी, जो पिछले कारोबार में 62,041 रुपये प्रति किलोग्राम थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि त्यौहार के दिनों में सोने और चांदी की कीमतें घटने की उम्मीद है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत में ज्वैलर्स धनतेरस के शुभ दिन त्योहार की बिक्री के लिए तैयार हैं. धनतेरस हिंदू कैलेंडर में सबसे शुभ दिन माना जाता है. धन तेरस का दिन सोना और चांदी जैसी कीमती धातुओं से लेकर बर्तन तक खरीदने के लिए शुभ माना जाता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतें बढ़ गई. सोना 0.3 प्रतिशत बढ़कर 1,869.52 डॉलर प्रति औंस था, जबकि अमेरिकी सोने का वायदा 0.4 प्रतिशत बढ़कर 1,868.20 डॉलर था. कोरोना वायरस महामारी के बीच भारत में ज्वैलर्स 12 साल में पहली बार सबसे खराब बिक्री का सामना कर सकते हैं क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगों की खरीदारी की क्षमता में भारी कमी आयी है. गोल्ड की डिमांड आम तौर पर साल के आखिरी तीन महीनों में ज्यादा रहती है, क्योंकि इस दौरान सबसे बड़े हिंदू त्योहार और पीक वेडिंग सीजन आते हैं. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 और रिकॉर्ड उच्च कीमतों के कारण भारत में सोने की मांग जुलाई-सितंबर तिमाही में 30 फीसदी घटकर 86.6 टन रह गई, जो कि एक साल पहले 123.9 टन थी. बता दें कि कोरोना काल में दिवाली की चमक भले ही फीकी हो, मगर सोने चांदी के खरीददारों में अपने बजट के अनुसार हमेशा से खरीददारी का आकर्षण बना रहता है.