एक सप्ताह तक बंद रहेंगे बैंक
15 Nov 2020
580
संवाददाता/in24 न्यूज़.
बैंक से आर्थिक लेन देन करनेवाले ग्राहकों को पैसों की किल्ल्त हो सकती है, क्योंकि बैंकों में सात दिन की छुट्टी रहनेवाली है. दीवाली खत्म हो चुकी है, इसके बावजूद देश में बैंक अभी खुले नहीं हैं. 15 नवंबर यानी आज रविवार हैं इस कारण बैंक बंद हैं. इसके बाद अगर आप सोच रहे हैं कि सोमवार से आप अपने बैंक के काम निपटा लेंगे तो यह आपकी गलतफहमी हैं. दरअसल, अभी भी बैंक कई दिन बंद रहेंगे. यहां तक कि बीच में एक दिन छोड़कर पूरे सात दिन तक बैंक बंद रहेंगे. दिवाली के बाद 15 नवंबर को रविवार के कारण बैंक बंद है. तो 16 नवंबर को भाई दूज के पर्व के कारण देश के कई राज्यों में बैंकों में छुट्टी है. 16 नवंबर को चित्रगुप्त जयंती और विक्रम संवत् न्यू ईयर डे है. इस कारण भी कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 17 नवंबर को निंगोल चक्कौबा पर इम्फाल और गंगटोक में बैंकों में छुट्टी रहेगी. 18 नवंबर को गंगटोक में छठ पूजा के कारण कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 19 नवंबर को देशभर में बैंक खुलेंगे. इसके बाद 20 नवंबर को छठ पूजा की वजह से बिहार, झारखंड और उत्तर भारत के कई इलाकों में बैंक बंद रहेंगे. 21 नवंबर को भी पटना में छठ पूजा की वजह से बैंक बंद रहेंगे. वहीं 22 नवंबर को रविवार की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे. सिर्फ यही नहीं नवंबर महीने में कुछ और दिन भी बैंक बंद रहेंगे. 28 नवंबर को महीने का चौथा शनिवार है. इस कारण देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. 29 नवंबर को फिर रविवार है, इस वजह से देश भर के बैंकों में अवकाश रहेगा. 30 नवंबर को गुरु नानक जयंति और कार्तिक पूर्णिया के उपलक्ष्य में बैंकों में छुट्टी रहेगी. ऐसे में सावधानी बरतने की ज़रूरत है.