सोने की कीमत में फिर नरमी

 17 Nov 2020  542

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
सोने की कीमत में एकबार फिर नरमी आई है. गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार भारत में आज सोने की कीमत 210 रुपये घटकर 50,960 रुपये प्रति 10 ग्राम से घटकर 50,750 हो गई. जबकि चांदी 63,610 रुपये प्रति किलोग्राम थी. नई दिल्ली में 22 कैरेट का सोने का भाव गिरकर 49,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चेन्नई में यह बढ़कर 2302 रुपये हो गया. गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार मुंबई में यह दर 49,6750 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 52,590 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोना आज 49750 रुपये और 54,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था. पटना में यह कीमतें 49,750 और 50,750 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. एमसीएक्स पर दिसंबर का सोना वायदा 0.28 प्रतिशत गिरकर 50,845 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में थोड़ा बदलाव आया. सोना 1,887.99 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित था, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी बढ़कर 1,888.70 डॉलर था. कोरोना वायरस महामारी के बीच भारत में ज्वैलर्स 12 साल में पहली बार सबसे खराब बिक्री का सामना कर सकते हैं क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगों की खरीदारी की क्षमता में भारी कमी आयी है. गोल्ड की डिमांड आम तौर पर साल के आखिरी तीन महीनों में ज्यादा रहती है, क्योंकि इस दौरान सबसे बड़े हिंदू त्योहार और पीक वेडिंग सीजन आते हैं और इसकी मांग कई गुणा बढ़ जाती है.