टेस्ला के मालिक एलन मस्क दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति, पीछे छूटे ज़ुकरबर्ग
18 Nov 2020
631
संवाददाता/in24 न्यूज़.
फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को पछाड़ते हुए टेस्ला के मालिक एलन मस्क दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. हाल ही में मस्क की कंपनी टेस्ला ने स्पेस में चार एस्ट्रोनॉट्स को लॉन्च किया. सोमवार को उनके इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला इंक को एसएंडपी 500 इंडेक्स में शामिल करने के लिए नामित किया गया है. सोमवार को टेस्ला के शेयर 15 फीसदी तक बढ़ गए. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार मंगलवार को शेयर 8.2 फीसदी की तेजी के साथ 7.6 बिलियन डॉलर बढ़कर 109.7 बिलियन डॉलर हो गए. इस साल उनकी संपत्ति 82.2 बिलियन डॉलर हो गई है, जो दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की रैंकिंग में सबसे बड़ा लाभ है. मस्क कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. शनिवार को मस्क ने ट्वीट किया कि उन्हें मामूली सर्दी के लक्षण थे. उसी दिन मस्क के स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कार्पोरेशन द्वारा निर्मित वाहन में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए चार अंतरिक्ष यात्रियों को लॉन्च किया गया था. बता दें कि एलन मस्क अब सम्पत्ति के मामले में भी आगे हो गए हैं.