सोने चांदी की कीमतों में आई गिरावट
19 Nov 2020
544
संवाददाता/in24 न्यूज़.
दुनिया अब भी कोरोना के खौफ से परेशान है, मगर सोना चांदी के ग्राहक खुश हो रहे हैं कि त्यौहारों के मौसम में इनकी कीमतों में कमी आई है. गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार भारत में आज सोने की कीमत 50 रुपये घटकर 50,890 रुपये प्रति 50 ग्राम रह गई, जबकि चांदी 710 रुपये घटकर 62,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. आज नई दिल्ली में 22 कैरेट के सोने का भाव 300 रुपये घटकर 49,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चेन्नई में यह 170 रुपये घटकर 47,840 रुपये हो गया. गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार मुंबई में यह दर 50 रुपये घटकर 49,890 रुपये हो गई. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत भी 170 रुपये घटकर 52,220 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोना आज 49,350 रुपये और 53,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था. पटना में यह कीमतें 49,890 और 50890 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. एमसीएक्स पर दिसंबर का सोना वायदा 0.86 प्रतिशत गिरकर 50,328 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. दिसंबर चांदी वायदा 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,530 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पफिज़र के सफल वैक्सीन परीक्षणों के बाद सोने के दाम में बदलाव आया है. इंटरनेशनल बाजार में सोना 0.3 फीसदी घटकर 1,872.38 डॉलर प्रति औंस रहा. अमेरिकी सोना वायदा 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 1,873.90 डॉलर पर बंद हुआ. चांदी भी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 24.34 डॉलर प्रति औंस रह गई. कोरोना वायरस महामारी के बीच भारत में ज्वैलर्स 12 साल में पहली बार सबसे खराब बिक्री का सामना कर सकते हैं क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगों की खरीदारी की क्षमता में भारी कमी आयी है. गोल्ड की डिमांड आम तौर पर साल के आखिरी तीन महीनों में ज्यादा रहती है, क्योंकि इस दौरान सबसे बड़े हिंदू त्योहार और पीक वेडिंग सीजन आते हैं. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना और रिकॉर्ड उच्च कीमतों के कारण भारत में सोने की मांग जुलाई-सितंबर तिमाही में 30 फीसदी घटकर 86.6 टन रह गई, जो कि एक साल पहले 123.9 टन थी. सोना चांदी महंगा हो या सस्ता, इसके प्रति आकर्षण हमेशा बना रहता है.