फिर बढ़े पेट्रोल डीज़ल के भाव

 21 Nov 2020  549

संवाददाता/in24 न्यूज़।
पेट्रोल-डीजल के दामों में एकबार फिर बढ़ोतरी शुरु है. 49 दिन से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं होने के बाद आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ा दी हैं. पेट्रोल की कीमत औसतन 15 पैसे और डीजल में 20 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 20 पैसे महंगा हो गया है.पेट्रोल की कीमतों में पिछला बदलाव 22 सितंबर को किया गया था, जब 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई थी. 1 सितंबर से 2 अक्टूबर तक डीजल की कीमतों में 3 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा की गिरावट आयी है. हालांकि, पेट्रोल के भाव पर कोई असर हुआ है. अक्टूबर महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.दिल्ली में आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 15 पैसे बढ़कर 81.23 रुपये से 81.38 रुपये प्रति लीटर हो गया. डीजल के दाम 70.68 रुपये से बढ़कर 70.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है. आज डीजल के दाम में 20 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है. मुंबई में कल के मुकाबले पेट्रोल के दाम 17 पैसे बढ़कर 88.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 23 पैसे बढ़कर 77.34 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. कोलकाता में आज पेट्रोल-डीजल के दामों में 16 पैसे और 21 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. अब यहां पेट्रोल- डीजल के दाम 82.95 रुपये और 74.45 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं. चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम आज बढ़ गए. पेट्रोल के दाम 15 पैसे बढ़कर 84.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 20 पैसे बढ़कर 76.37 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट किये जाते हैं. बता दें कि जिस तरह पेट्रोल डीज़ल के भाव में बढ़ोत्तरी हो रही है उससे आम आदमी की जेब पर फिर से बोझ बढ़ना तय है.