आज भी महंगे हुए पेट्रोल डीज़ल के भाव
22 Nov 2020
617
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज एकबार फिर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है. बता दें कि लंबे समय तक दाम स्थिर रहने के बाद बाद आज लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है. 48 दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर थे लेकिन शुक्रवार से इनमें बढ़ोतरी देखी गई है. आज रविवार को पेट्रोल के दाम औसतन 8 पैसे और डीजल के दाम औसतन 20 पैसे बढ़ गए हैं. दिल्ली में पेट्रोल 8 पैसे और डीजल 19 पैसे महंगा हो गया है. पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आयी थी. 1 सितंबर से 2 अक्टूबर तक डीजल की कीमतें 3 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा कम हो चुकी हैं. अक्टूबर में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया. दिल्ली में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई. दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 81.38 रुपये से बढ़कर 81.46 रुपये प्रति लीटर हो गया. आज पेट्रोल के दाम में 8 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई. डीजल के दाम 70.88 रुपये से बढ़कर 71.07 रुपये प्रति लीटर हो गए. डीजल में आज 19 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई. मुंबई में आज पेट्रोल के दाम 7 पैसे बढ़कर 88.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 20 पैसे बढ़कर 77.54 रुपये प्रति लीटर हो गए. कोलकाता में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. आज पेट्रोल 8 पैसे बढ़कर 83.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 19 पैसे बढ़कर 74.64 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए. आज चेन्नई में पेट्रोल के दाम 7 पैसे बढ़कर 84.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 18 पैसे बढ़कर 76.55 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. ये भाव बढ़ोत्तरी का खेल अभी यूं ही जारी रहनेवाले हैं.