आज भी महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल
24 Nov 2020
521
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महंगाई और कोरोना संकट के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में में आज लगातार पांचवें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें फिर से बढ़ा दी हैं. पेट्रोल की कीमत में 5 से 6 पैसे और डीजल के दाम में 16 से 17 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 6 पैसे और डीजल 16 पैसे महंगा हो गया है. दिल्ली में आज पेट्रोल-डीजल लगातार पांचवें दिन महंगा हुआ. दिल्ली में पेट्रोल के दाम आज 81.53 रुपये से बढ़कर 81.59 रुपये प्रति लीटर हो गए. जबकि डीजल के दाम 71.25 रुपये से बढ़कर 71.41 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 6 पैसे बढ़कर 88.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 17 पैसे बढ़कर 77.90 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं. कोलकाता में आज पेट्रोल के भाव से 5 पैसे बढ़कर 83.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 16 पैसे बढ़कर 74.98 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं. चेन्नई में पेट्रोल के दाम 5 पैसे बढ़कर 84.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 16 पैसे बढ़कर 76.88 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. आखिरी बार 22 सितंबर को पेट्रोल -डीजल में 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई थी. जिस तरह आज पांचवें दिन भी इनकी कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि इसपर कब लगाम लगेगा.