31 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भारत ने लगाई लगाई पाबंदी

 26 Nov 2020  616

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संकट की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार द्वारा पारित एक नए आदेश में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने 31 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध को बढ़ा दिया है. केवल चयनित उड़ानों डीजीसीए ने उड़ने की अनुमति दी है. आदेश में कहा गया है कि यह प्रतिबंध इंटरनेशनल ऑल-कार्गो संचालन और डीजीसीए द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा. बयान में कहा गया है कि हालांकि अंतरराष्ट्रीय अनुसूचित उड़ानों को चुनिंदा मार्गों पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुमति दी जा सकती है. इस महीने की शुरुआत में डीजीसीए ने अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया था. हालांकि, मामले के आधार पर  डीजीसीए  ने चयनित मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय अनुसूचित उड़ानों की अनुमति दी है. जो कोई भी दूसरे देशों की यात्रा करना चाहता है, उसे एयर बबल की व्यवस्था पर निर्भर रहना होगा. दो देशों के बीच एक एयर बबल पैक्ट के तहत, विशेष अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को उनके क्षेत्र के बीच उनकी एयरलाइंस द्वारा संचालित किया जा सकता है. अब तक लगभग 22 देशों के साथ भारत एयर बबल पैक्ट करता है. ये अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बहरीन, भूटान, कनाडा, इथियोपिया, फ्रांस, जर्मनी, इराक, जापान, केन्या, मालदीव, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, कतर, रवांडा, तंजानिया, यूएई, यूके, यूक्रेन और अमेरिका हैं. भारत इस साल मई से वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन कर रहा है. कोरोना वायरस महामारी के कारण 23 मार्च से भारत में अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि कोरोना का खौफ अब भी बढ़ता जा रहा है.