आज भी गिरी सोने चांदी की कीमत
27 Nov 2020
588
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत में आज सोने और चांदी की कीमतों में फिर गिरावट दर्ज की गई. एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.03 फीसदी गिरकर 48,501 प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी वायदा 0.5 फीसदी गिरकर 59,570 प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले सत्र में सोने की कीमतें 0.11 फीसदी फिसल गई थीं, जबकि चांदी सपाट समाप्त हो गई थी. पांच दिनों में भारत में सोने की दरें वैश्विक दरों में गिरावट के अनुरूप लगभग 1,700 प्रति 10 ग्राम कम हो गई हैं. वैश्विक बाजारों में सोने का भाव 0.3 फीसदी घटकर 1,810.44 डॉलर प्रति औंस हो गया. अन्य कीमती धातुओं में चांदी आज 0.9 फीसदी गिरकर 23.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गई, जबकि प्लैटिनम 0.1 फीसदी गिरकर 961.18 डॉलर और पैलेडियम 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 2,391.19 डॉलर पर बंद हुआ. गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार भारत आज शुक्रवार को भारत में 22 और 24 कैरेट गोल्ड के दाम 47850 रुपये और 48850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि चांदी 60,005 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. नई दिल्ली मे आज 22 कैरेट का सोने का भाव 47,660 रुपये प्रति 10 ग्राम था और चेन्नई में यह 10 रुपये बढ़कर 46,130 रुपये हो गया. गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार मुंबई में यह दर बदलकर 47850 रुपये हो गई. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 50,310 रुपये प्रति 10 थी. लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोना आज 47660 रुपये और 51990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था. पटना में यह कीमतें 47850 और 48850 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. इससे पहले घरेलू बाजारों में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी. दिसंबर सोना वायदा 450 रुपये या 0.9 फीसदी गिरकर 49,051 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी वायदा 0.9 फीसदी या 550 रुपये घटकर 59,980 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया था. एमसीएक्स पर सोने का वायदा 0.17 प्रतिशत या 81 रुपये की गिरावट के साथ 48,504 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. चांदी वायदा 0.22 प्रतिशत अथवा 131 रुपये की गिरावट के साथ 59,490 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 और रिकॉर्ड उच्च कीमतों के कारण भारत में सोने की मांग जुलाई-सितंबर तिमाही में 30 फीसदी घटकर 86.6 टन रह गई, जो कि एक साल पहले 123.9 टन थी. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 महामारी के मद्देनजर मांग में गिरावट के कारण अप्रैल-अक्टूबर के दौरान चालू खाते के घाटे पर असर डालने वाले सोने के आयात में 47.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ यह 9.28 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया. बहरहाल, पिछले कुछ दिनों से जिस तरह सोना चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है उसने ग्राहकों के सामने खरीददारी का एक नया विकल्प रख दिया है.