डीज़ल पेट्रोल की कीमतों में फिर से बढ़ोत्तरी

 28 Nov 2020  576

संवाददाता/in24न्यूज़.
मौसम में भले ही नमी देखने को मिल रही है, मगर पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों ने उपभोक्ताओं की जेब पर ख़ासा असर डालना शुरू कर दिया है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम 48 डॉलर के स्तर के करीब पहुंच गये हैं. लगातार चौथे हफ्ते क्रूड आयल में बढ़ोतरी देखने को मिली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओपीईसी उत्पादन बढ़ोतरी टाल सकता है. भारत में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 27 पैसे महंगा हो गया है. पिछले एक हफ्ते में पेट्रोल के दाम में 1.07 रुपये प्रति की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जबकि डीजल 8 दिन में 1.67 रुपये महंगा हो गया है. आखिरी बार पेट्रोल की कीमत में 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई थी. 1 सितंबर से 2 अक्टूबर तक डीजल के दाम 3 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा कम हो चुके हैं. आज 28 नवंबर को दिल्ली में पेट्रोल के दाम कल की कीमत 81.89 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 82.13 रुपये प्रति लीटर हो गई है. कुल मिलकर आज पेट्रोल में 24 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह डीजल के दाम आज 71.86 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 72.13 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. यानी इसमें आज 27 पैसे की बढ़ोतरी हो गई है. मुंबई में पेट्रोल आज 23 पैसे बढ़कर 88.81 रुपये प्रति लीटर हो गई है. डीजल के दाम आज 28 पैसे बढ़कर 78.66 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पेट्रोल के भाव आज 23 पैसे बढ़कर 83.67 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं जबकि डीजल की कीमत आज 27 पैसे बढ़कर 75.70 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चेन्नई में आज पेट्रोल के दाम 21 पैसे बढ़कर 85.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 26 पैसे बढ़कर 77.56 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए. कोरोना संकट के बीच जिस तरह महंगाई धीरे-धीरे जेब पर प्रहार कर रही है उससे आम आदमी की परेशानी भी बढ़ती दिख रही है.