सोने की कीमत में भारी गिरावट

 30 Nov 2020  643

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संकट के बीच सोने चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिलता रहा, मगर अब इसकी कीमतों में सबसे बड़ी गिरावट आई है. सोने की कीमतों में आज वैश्विक स्तर पर बड़ी गिरावट आयी है. इंटरनेशनल बाजार में सोना आज 1.2 फीसदी गिरकर 1,766.26 डॉलर प्रति औंस हो गया. यह इस महीने सोना इंटरनेशनल बाजार में सबसे निचले स्तर पर आ चुका है. जबकि चांदी 3.2 फीसदी फिसलकर 21.96 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. जबकि प्लैटिनम 0.9 फीसदी गिरकर 954.64 डॉलर और पैलेडियम 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 2,416.22 डॉलर पर बंद हुआ. कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण सोने और चांदी की कीमतों में पिछले सप्ताह भारतीय बाजारों में गिरावट जारी रही. एमसीएक्स पर, सोना वायदा शुक्रवार को 0.85 फीसदी गिरकर 48,106 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि चांदी वायदा 1.3 फीसदी गिरकर 59,100 प्रति किलोग्राम हो गया. भारत में सोने की कीमतें अगस्त में 56,200 की रिकॉर्ड ऊंचाई से 8,000 के नीचे आ चुका है. मौद्रिक प्रोत्साहन के परिणामस्वरूप महंगाई के खिलाफ सोने को एक बचाव के रूप में देखा जाता है. बता दें कि इन दिनों शादी का मौसम भी इसलिए ग्राहकों में इसके प्रति और भी दिलचस्पी बढ़ी है.