कम हुई सोने चांदी की कीमत

 01 Dec 2020  628

संवाददाता/in24 न्यूज़.
सोना चांदी खरीदनेवालों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि सोना की कीमत में भारी गिरावट आई है. बता दें कि गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक़ भारत में आज सोने का मूल्य 51,4450 रुपये से घटकर 51,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी 58,300 रुपये प्रति किलोग्राम थी. नई दिल्ली में 22 कैरेट का सोने का भाव गिरकर 46,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चेन्नई में यह 45,190 रुपये तक लुढ़क गया. गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार मुंबई में यह दर 47,240 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 49,300 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोना आज 46850 रुपये और 51100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था. पटना में यह कीमतें 47240 और 48240 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. एमसीएक्स पर दिसंबर का सोना वायदा 0.75 प्रतिशत गिरकर 47,763 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी दिसंबर वायदा 58,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार कमजोर वैश्विक रुख के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 142 रुपये घटकर 47,483 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबार में सोना 47,625 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. बता दें कि आजकल शादियों का दौर है ऐसे में सोना चांदी की मांग काफी बढ़ जाती है.